Sunday, 29 January 2023
Photoshop में Brush tool का उपयोग कैसे करें
Friday, 27 January 2023
Photoshop में Layer क्या है
Photoshop में Layer क्या है
जब हम फोटोशॉप में काम करते हैं और अपने काम को लेयर वाइज सजाते हैं, तो हम उसे फोटोशॉप में लेयर करते हैं।इससे बेहतर काम कर सकते हैं और जब चाहें मिटा सकते हैं।लेयर की वजह से फोटोशॉप में काम करने में आसानी होती है।अपने द्वारा की गई गलतियों को सुधारने का मौका मिलता है।इसलिए हम अलग-अलग लेयर लेकर फोटोशॉप का काम करते हैं।
Layer का अर्थ परत होता है। जिस तरह एक पेपर के ऊपर कई पेपर रखे जाते हैं, उसे लेयर कहते हैं, इसी तरह फोटोशॉप में भी एक लेयर होती है।
Monday, 23 January 2023
Photoshop में ब्लैक एंड वाइट फोटो को कलर कैसे करेंगे
Photoshop में ब्लैक एंड वाइट फोटो को कलर कैसे करेंगे?
Step-1. सबसे पहले फोटोशॉप में एक ब्लैक एंड वाइट फोटो खोलेंगे। जैसा कि आप नीचे दी गई तस्वीर में देख सकते हैं। अब हम इस फोटो को कलर करेंगे। फोटोशॉप की मदद से।
Step-2. अब Lasso टूल से उस जगह को सेलेक्ट करें जहां आप कलर देना चाहते हैं। जैसा कि आप दी गई तस्वीर में देख सकते हैं।
Step-3. अब Image मेनू में जाकर Adjustment उसके बाद Variations को सेलेक्ट करें
Step-4. अपने पसंद के हिसाब से कलर को भरे अच्छी तरह और एक अच्छी तस्वीर बनाएं, जो की कलरफुल और खूब सुंदर हो
Step-5. इस प्रकार आप अपने किसी भी ब्लैक एंड वाइट फोटो को कलर कर सकते हैं और सुंदर बना सकते हैं, पुरानी फोटो को खूब सुंदर बनाने का तरीका यही है
illustrator में Lasso Tool क्या है
1. बहुत सारे एलिमेंट्स में से हमें 2-4 एलिमेंट्स को ही चुना है तो हम लैसो टूल का इस्तेमाल करते हैं
कई तत्वों में से हमने केवल 2-4 तत्वों का चयन किया है, फिर हम lasso tool का उपयोग करते हैं।
2. इस प्रकार कई एलिमेंट को एक साथ सिलेक्ट कर सकते हैं. ऊपर के इमेज में आप देख सकते हैं और आसानी से lasso टूल से चयन कर सकते हैं
Sunday, 22 January 2023
illustrator में magic want tool का उपयोग
1. Magic want tool से एक ही कलर के ऑब्जेक्ट को आसानी से सेलेक्ट कर सकते हैं
2. अगर बहुत सारे कलर के ऑब्जेक्ट होंगे और हमें एक ही कलर को सेलेक्ट करना है तो magic want tool से हम सिलेक्ट कर सकते हैं
3. मैजिक वांड टूल, इलस्ट्रेटर के टूल बॉक्स में होता है
Saturday, 21 January 2023
illustrator में Direct Selection Tool क्या होता है
इलस्ट्रेटर में जब हम किसी ऑब्जेक्ट को लेते हैं और ऑब्जेक्ट के anchor point को select, move कराते हैं उसे ही डायरेक्ट सिलेक्शन टूल कहा जाता है
Director selection tool
Anchor point
illustrator में सिलेक्शन टूल क्या होता है
1. Selection Tool से हम किसी भी object या फिर image को सिलेक्ट कर सकते हैं, उसे छोटा - बड़ा कर सकते हैं
2. move कर सकते हैं
फोटोशॉप में Move Tool का उपयोग कैसे करेंगे
1. फोटोशॉप में Move Tool का उपयोग किसी भी Image को एक स्थान से दूसरे स्थान पर हटाने के लिए होता है
2. Move Tool से किसी भी Image को सिलेक्ट कर सकते हैं
3. Shortcut key - V
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में पेज को landscape और portrait करने का तरीका
Step-1. सबसे पहले Microsoft Word को ओपन करेंगे
Step-2.उसके बाद layout मेनू में जाएंगे
Step-3. Orientation पर क्लिक करेंगे
Step-4.अब अपनी पसंद के अनुसार landscape अथवा portrait को चुनेंगे
[लैंडस्केप और पोट्रेट का उपयोग पेज को horizontal या vertical रखने के लिए किया जाता है]


.png)
.png)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)








