Friday 27 January 2023

Photoshop में Layer क्या है

 Photoshop में Layer क्या है

जब हम फोटोशॉप में काम करते हैं और अपने काम को लेयर वाइज सजाते हैं, तो हम उसे फोटोशॉप में लेयर करते हैं।इससे बेहतर काम कर सकते हैं और जब चाहें मिटा सकते हैं।लेयर की वजह से फोटोशॉप में काम करने में आसानी होती है।अपने द्वारा की गई गलतियों को सुधारने का मौका मिलता है।इसलिए हम अलग-अलग लेयर लेकर फोटोशॉप का काम करते हैं।

Layer का अर्थ परत होता है। जिस तरह एक पेपर के ऊपर कई पेपर रखे जाते हैं, उसे लेयर कहते हैं, इसी तरह फोटोशॉप में भी एक लेयर होती है।





No comments:

Post a Comment